जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की सभी स्कूल शाखायों में मनाया गया मातृ दिवस। जिसका नेतृत्व स्कूल डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स एवं समूह स्टाफ मेंबर्स की देख रेख में हुआ। सभी शाखाओं ने भिन्न भिन्न ढंग से यह दिन मनाया, जिसका मूल कारण विद्यार्थियों में उनकी माँ द्वारा उनके प्रति निऱ्स्वार्थ प्रेम से रूह ब रूह करवाना था। जिसमे छात्र घर से माँ को समर्पित चार्ट, पेटिंग, ड्राइंग बनाकर लाये थे।
कई शाखाओं ने डांस परफोर्मेस, लघुनाटकिया, कविताएं प्रस्तुत की। खास बात यह थी की इस दिन को मनाने के लिए स्कूल प्रिंसिपलों द्वारा विद्यार्थियों की माताओं को भी आमंत्रित किया गया, और उनको स्कूल मैं हो रही गतिविधियों के बारे मैं बताया गया। इसी मौके पर ग्रुप वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने समारोह के अंत में सभी माताओं को बधाई दी और सभी का मुँह मीठा करवाया।