जालंधर (अरोड़ा) :- मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के कुशल नेतृत्व में समस्त स्टाफ के प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सम्मान और स्नेह व्यक्त किया, अपनी मां के दैनिक जीवन और संघर्षपूर्ण जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को आकर्षक ढंग से पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में माँ के प्रति प्रेम एवं स्नेह की भावना को प्रोत्साहित करना तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर करना था। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने सभी स्टाफ और विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए सभी को अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस की बधाई दी और जानकारी साझा करते हुए कहा कि मानव जीवन में मां प्रकाश पुंज है जो समय-समय पर जीवन की चुनौतियों से भरी रहने के लिए प्रेरित करती है परिस्थिति कैसी भी हो निडर होकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि दुनिया में बच्चों के लिए भगवान का दूसरा नाम मां ही है क्योंकि एक मां ही होती है जो अपने बच्चों को पूरी कायनात की सारी खुशियां दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। इसी कारण से इस दिन का अपना विशेष महत्व है, जहां यह पूरे विश्व की सभी माताओं को समर्पित है, वहीं यह विश्व के हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा करने की नारी की भक्ति को भी व्यक्त करता है इसके साथ ही प्राचार्य ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों का निरीक्षण करने के बाद विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि ऐसी गतिविधियों से पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ता है। वे व्यक्तित्व के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …