के.एम.वी. द्वारा प्रसिद्ध पंजाबी साहित्यकार सुरजीत पातर को भेंट की गई श्रद्धांजलि

जालंधर (अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय,जालंधर के द्वारा प्रसिद्ध पंजाबी साहित्यकार पद्मश्री सुरजीत पातर को उनके निधन पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, समूह पराध्यापकों एवं छात्राओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विद्यालय में सुरजीत पातर के दौरे को याद करते हुए प्राचार्या ने बताया कि पातर का कन्या महा विद्यालय से बेहद प्यारा एवं लगाव भरा रिश्ता रहा है.

समय-समय पर वह विद्यालय में आकर जहां छात्राओं के रूबरू होते रहे वहीं उनकी कविताओं, गायन के अंदाज़ एवं अद्भुत शख्सियत ने सभी को प्रभावित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका निधन चाहे पंजाबी साहित्य जगत के लिए एक बहुत बड़ी कमी है परंतु वह अपने द्वारा रचे गए साहित्य के माध्यम से सदा ही पाठकों में जीवित रहेंगे।

Check Also

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के आठ फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को रैडिसन, जोधपुर में मिला प्लेसमेंट

विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त ब्रांड द्वारा विद्यार्थियों का चयन कॉलेज की तैयारी को दर्शाता …