एच.एम.वी. की बीएससी (आईटी) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने बढ़ाई शान

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बीएससी (आईटी) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन हासिल कर कॉलेज की शान बढ़ाई है। कोमल ने 400 में से 337 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, पलक शर्मा ने 327 अंको के साथ दूसरा स्थान, तनु देवी ने 316 अंको से छठा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा को बधाई दी। इस अवसर पर फैकेल्टी सदस्य डॉ. अनिल भसीन व प्रदीप मेहता भी उपस्थित थे।

Check Also

केएमवी ने वार्षिक एथलेटिक्स मीट ट्रेलब्लेज़र-2K25का सफल आयोजन किया

वनीत धीर, मेयर, जालंधर मुख्य अतिथि रहे500 से अधिक एथलीटों ने एथलेटिक मीट के दौरान …