दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में U-17 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एम्पथी हाउस विजेता बना

जालंधर (कुलविन्दर) :- दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में लगातार तीन दिनों से चल रहे लड़कों के अंडर- 17 अंर्तसदन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एम्पथी हाउस पहले स्थान पर रहकर विजेता बना।दूसरे स्थान पर उपविजेता के रूप में पीस हाउस की टीम रही। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की चारों हाउस टीमों के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।पहले तथा दूसरे दिन लीग मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें सर्विस हाउस तथा एम्पथी हाउस के बीच खेले गए मैच में एम्पथी ने जीत दर्ज की तथा कंपैसन हाउस तथा पीस हाउस में से पीस हाउस विजेता बना। प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला एम्पथी हाउस तथा पीस हाउस के बीच खेला गया जिसमें एम्पथी हाउस ने पीस हाउस को 12-9 के अंतर से शानदार जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का विजेता बना। विद्यालय की सर्विस हाउस की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने विद्यार्थियों के खेल के प्रति उत्साह और लगन की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में होने वाले खेल मुकाबले के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Check Also

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …