दोआबा कालेज की नमिता जीएनडीयू में प्रथम

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कालेज की एम.ए. पॉलिटिकल साईंस समैस्टर 1 की छात्रा नमिता ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में 8.2 एसजीपीए अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया। इसी तरह काजल, ज्योति व कोमल ने 7.8 एसजीपीए अंक प्राप्त कर बढ़िया प्रदर्शन किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि एम.ए. पॉलिटिकल साईंस के विद्यार्थियों को विभाग के प्राध्यापक समय-समय पर यूजीसी नेट की परीक्षा तथा विभिन्न कम्पीटिशन्स की तैयारी करवाते रहते हैं जिससे वह बढ़िया प्रदर्शन कर पाते हैं। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. विनय गिरोत्रा-विभागाध्यक्ष, डॉ. रणजीत सिंह व डॉ. निर्मल सिंह ने विद्यार्थी को इस उपलब्धि के लिये सम्मानित किया तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी । 

 

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …