के.एम.वी. के वैश्विक अवसर विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा सदा अपनी छात्राओं को ऐसी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास किए जाते रहते हैं जिनसे वह वैश्विक स्तर पर अच्छा मुकाम हासिल कर सके. इसी श्रृंखला में विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश के द्वारा के.एम.वी.: एन आर्कड गेटवे टू ग्लोबल वेंचर्स एंड ऑपच्यरुनिटीज़ विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन करवाया गया. विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा एवं सृजनात्मक लेखिका नवजोत कौर ने इस आयोजन में स्रोत वक्ता के रूप में शिरकत की. छात्राओं से संबोधित होते हुए उन्होंने अपने अनुभव को सांझा कर वैश्विक स्तरीय मांग के अनुसार कन्या महा विद्यालय के द्वारा छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर तैयार करने में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. अपने संघर्ष से सफलता की कहानी छात्राओं से साझा कर उन्होंने कन्या महा विद्यालय के छात्राओं के लिए परिवर्तनकारी प्रभावों को दर्शाते हुए दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए भी प्रेरित किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने स्रोत वक्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा छात्राओं को प्रदान की जा रही वैश्विक स्तरीय शिक्षा के सफल परिणाम में के रूप में विभिन्न देशों में सफलतापूर्वक अपने करियर में आगे बढ़ रही छात्राएं गवाही देता है. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर एवं अध्यक्षा, अंग्रेज़ी विभाग और समूह पर अध्यापकों के द्वारा किए गए  प्रयासों की प्रशंसा की।

Check Also

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …