मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में आधुनिक तकनीक पर सेमिनार

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा प्राचार्य डाॅ. जगरूप सिंह व विभागाध्यक्ष कश्मीर कुमार के कुशल नेतृत्व में इंजी. शमशेर सिंह (प्रशिक्षण प्रबंधक) नोवम कंट्रोल्स (मोहाली) ने आज कंपनी के सहयोग से “मॉडर्न टेक्नोलॉजीज” पर एक सेमिनार का आयोजन किया। शमशेर सिंह और उनकी टीम ने छात्रों को पीएलसी, एससीएडीए, एचएम जैसी नई तकनीकों से परिचित कराया ताकि वे समय के साथी बन सकें। उन्होंने उन्हें उच्च शिक्षा में जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। ऐसे सेमिनारों के माध्यम से छात्रों को नया मार्गदर्शन मिलता है।

Check Also

इनोसैंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया गया करवा चौथ का त्योहार

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसैंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन के कल्चरल क्लब ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ …