अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर ने तलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय रैड क्राॅस कैम्प में ओवर आल चैम्पियनशिप जीती। इस कैम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरुकता एवं समाज सेवा की भावना पैदा करना रहा। काॅलेज की छात्राओं ने कैम्प में आयोजित सभी कार्यक्रमों जैसे लोक नाच, क्विज़, पोस्टर मेकिंग, लोक गीत, ग्रुप सोंग, कविता में भाग लेकर सभी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवदुलार सिंह ढिल्लों, सचिव, एवं चीफ एग्ज़िक्यूटिव, इण्डियन रैड क्राॅस सोसायटी ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और ओवर आल चैम्पियनशिप की ट्राॅफी प्रदान की। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया ने इस उपलब्धि पर रैड क्राॅस क्लब के सदस्यों डाॅ. नरेश, डीन यूथ वैल्फेयर डिपार्टमैंट, डाॅ. बीनू कपूर, काॅर्डिनेटर रैड क्राॅस यूनिट, प्रो. शेफाली, डाॅ. अदिति, डाॅ. पलविंदर सिंह को इस अप्रतिम उपलब्धि पर बधाई दी और छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में भी ऐसा श्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया।
Check Also
डीएवी कॉलेज जालंधर में कैलिफोर्निया की प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डॉ. नीलू ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी
जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर में कैलिफोर्निया की प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डॉ. नीलू, अपनी …