Wednesday , 22 January 2025

दर्शन अकादमी में मानवता को समर्पित रेड क्रॉस दिवस मनाया गया

जालंधर (कूलविन्दर) :- दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में रेड क्रॉस दिवस को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में अनेक गतिविधियां करवाई गई। विद्यालय की एक छात्रा ने रेड क्रॉस दिवस के मनाने, इसकी महत्ता तथा मानव जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण आदि विषयों पर संक्षिप्त भाषण के द्वारा प्रकाश डाला। इसके उपरांत विद्यालय की विद्यार्थियों ने रेड क्रॉस दिवस से संबंधित अंर्तसदन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें विद्यालय की चारों हाउस टीमों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर और चार्ट पर चित्र बनाकर मानवता को बचाने का संदेश दिया। इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स (फर्स्ट एड बाक्स) भी बनवाया गया। जिसमें बच्चों ने बॉक्स के साथ-साथ उसमें रखी जाने वाली अनेक सामग्री जैसे पट्टियां, दवाइयां, क्रीम आदि बच्चे घर से लेकर आए।

Check Also

बच्चों ने रैली के माध्यम से नो टू चाइना डोर का दिया संदेश

चाइना डोर को करें अलविदा, अपनाएं पर्यावरण अनुकूल विकल्प जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी के …