जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में +2 के विद्यार्थियों के लिए चल रही ‘स्किल एनहैंसमेंट’ कक्षाओं में विद्यार्थियों ने रोज़मर्रा की जिंदगी में बिजनेस कम्युनिकेशन के महत्त्व को जाना। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में बहुत सारे युवा अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं या कोई स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो उसके लिए बिजनेस कम्युनिकेशन स्किल्स का होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में हमने उन विषयों का ही चयन किया है जो युवाओं को उनके पसंदीदा क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहयोग दे और उनका मार्गदर्शन कर सके। पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की प्राध्यापिका मैडम रश्मि एवं मैडम इशमीन ने बिजनेस कम्युनिकेशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कम्युनिकेशंस जैसे वाचिक, अवाचिक, हाव-भाव, संकेत भाषा, बॉडी लैंग्वेज एवं बिजनेस की स्थापना के लिए पोस्टर्स के महत्त्व की जानकारी दी। तीन सप्ताह तक चलने वाली इन कक्षाओं में टीचर्स विद्यार्थियों के प्रेजेंटेशन स्किल्स को सुधारते हुए एक सही ढंग से प्रेजेंटेशन कैसे दी जाती है इसकी जानकारी भी देंगे और इन कक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों के लिए कई मॉक इंटरव्यूज भी कंडक्ट की जाएंगी ताकि वह पूरी तैयारी के साथ अपने क्षेत्र में आगे बढ़ सके। रिज्यूमे राइटिंग से जुड़ी विभिन्न तकनीकों से विद्यार्थियों को परिचित करवाया जाएगा तथा कम्युनिकेशन के बीच आने वाली विभिन्न रूकावटों से भी विद्यार्थियों को परिचित करवाते हुए उनका हल कैसे किया जाएगा यह भी विद्यार्थियों को बताया जाएगा। बिजनेस कम्युनिकेशन की कक्षाएं लगा रहे विद्यार्थी इन कक्षाओं में आकर बहुत ही खुश हैं और अपना अनुभव सांझा करते हुए वह कह रहे हैं निश्चित रूप से इससे हमारे व्यक्तित्व में आत्मविश्वास के साथ-साथ सकारात्मक बदलाव भी आए हैं।
Check Also
एपीजे की छात्रा दिया भल्ला ने ‘पंजाब राज्य योग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीता
जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर की कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, …