के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा मनाया गया विश्व एथलेटिक्स दिवस

आयोजित हुई स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर दिया भाग

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर के द्वारा विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया गया. इस अवसर पर 10+1 तथा 10+2 आर्ट्स, कॉमर्स, मेडिकल एवं नॉन मेडिकल की छात्राओं के लिए स्पोर्ट्स मीट आयोजित की गई. इस दौरान लॉन्ग जंप, टग आफ़ वार, सैक रेस, रस्सी कूदने, 100 मी. रेस, लेमन रेस आदि जैसी गतिविधियों का आयोजन करवाया गया जिन में छात्राओं  में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. स्किपिंग रोग प्रतियोगिता में से रिया पहले, प्रीत दूसरे एवं राखी और तनु तीसरे स्थान पर रही. 100 मीटर दौड़ प्लेयर्स श्रेणी मे से भी प्रिया एवं प्रीत ने पहले और दूसरा स्थान हासिल किया जबकि राखी और भपेंद्र के साथ-साथ कोमल तीसरे स्थान पर रही. नॉन प्लेयर्स श्रेणी के अंतर्गत इसी प्रतियोगिता में से रबजोत ने पहला स्थान हासिल किया. काजलप्रीत दूसरे स्थान पर रही जबकि श्रद्धा ने तीसरा स्थान हासिल किया. लेमन रेस प्रतियोगिता में से सिमरनजीत ने पहला, रिया ने दूसरा तथा तरनप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया. सैक रेस में से रिया पहले, तनु दूसरे और समीक्षा तीसरे स्थान पर रही जबकि लॉन्ग जंप में से प्रीत ने पहले रीना ने दूसरा और अनमोल ने तीसरा स्थान हासिल किया. सभी विजेताओं को मुबारकबाद देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर सभी को विश्व एथलेटिक्स दिवस की मुबारकबाद दी और साथ ही मानवीय जीवन में खेलों के महत्व को भी दर्शाया. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, आनंद प्रभा, इंचार्ज तथा कॉलेजिएट स्कूल के सभी प्राध्यापकों के साथ-साथ डॉ. देविंदर सिंह, अध्यक्ष, फिज़िकल एजुकेशन विभाग के द्वारा किए गए पर्यतनों की प्रशंसा की. डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा मैडम हरदीप कौर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Check Also

दोआबा कालेज में दीप उत्सव आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा दीप उत्सव का आयोजन किया गया …