एपीजे स्कूल में मनाई गई टैगोर जयंती

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के प्रांगण में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ सुबह की विशेष प्रार्थना सभा में रवींद्र जयंती, महान बंगाली कवि, विद्वान, उपन्यासकार, नाटककार, मानवतावादी, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार विजेता, रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के रूप में 7 मई दिन मंगलवार को मनाई गई।

इस अवसर पर सुबह की विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने गुरुदेव को याद किया। वक्ताओं ने उनके चरित्र के बारे में प्रकाश डाला एवं उनके साहित्यिक योगदान के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने रवींद्रनाथ जी के जीवन पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की तथा गुरुजी के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया। विद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने ‘वेयर माइंड इज़ विदाउट फीयर गीत गाया इस अवसर पर उनकी प्रसिद्ध कविता ‘वेयर द माइंड इज विदाउट फीयर’ भी सुनाई गई। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने कहा कि हमें अपने जीवन में रवींद्रनाथ टैगोर जी की इस कविता को पूर्णता चरितार्थ करना चाहिए। जब हम अपने जीवन में कोई गलत कार्य नहीं करते तो हम स्वत: निर्भय रहते हैं। हमें ईश्वर से यह प्रार्थना करनी चाहिए कि हम अपने जीवन में निर्भय बने रहें।

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …