जालंधर (अरोड़ा) :- प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कालेज कैम्पस स्थित डीसी कॉलिजिएट सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने 10+2 की पंजाब बोर्ड की परीक्षाओं में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया। रितिक गुप्ता- 10+2 साईंस के विद्यार्थी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलिजिएट में प्रथम, प्रभात ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलिजिएट में द्वितीय व दिव्य शक्ति ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलिजिएट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। गगन सैनी 10+2 कॉमर्स ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलिजिएट में प्रथम, सिमरनजोत राये ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, क्रिश ककड़ ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलिजिएट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10+2 आर्ट्स में कविता ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, हरकिरत ने 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और रूपाली ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. गुरसिमरन सिंह-ईंचार्ज डीसीजे कॉलिजिएट सी. सैक. स्कूल और प्राध्यापकों ने इन मेधावी विद्यार्थियों और इनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …