Wednesday , 15 October 2025

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने अंध विद्यालय एंव संजीवनी होम मॉडल टाउन में फल ,पंखे एंव राशन सामग्री भेंट की*

जालंधर/अरोड़ा – अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंद लोगों को भोजन के तहत प्रधान कुलविंदर फुल्ल व मुख्य मेहमान पूर्व गवर्नर एम पी सिंह बिनाका की रहनुमाई में अंध विद्यालय एंव संजीवनी होम मॉडल टाउन में फल व पंखे भेंट किए और दोपहर का खाना खिलाया । पूर्व गवर्नर ऐम पी सिंह बिनाका ने प्रधान फुल्ल साहब की भरपूर प्रसंशा करते हुए कहा कि समर्पण क्लब ईंटरनेशनल लेवल पर सबसे बड़ा क्लब बना दिया है , प्रधानफु ल्ल की अगुवाई में समाज सेवा के प्रोजेक्ट जैसे कि लोगों के आंखों के ऑपरेशन, फूड फॉर हंगर, अपाहिज आश्रम पिंगलवाड़ा ,प्रयास स्कूल में खाना खिलाना और छात्रों को फीस के लिए मदद करना,पहला कदम फ्री स्कूल में आर्थिक मदद बगैरह बहुत ही सराहनीय कार्य हो रहे हैं। फुल्ल साहब ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि समर्पण क्लब समाज सेवा करता आया है और आगे भी करता रहेगा।

इस मौके पर सचिव पी के गर्ग ,पूर्व गवर्नर ऐम पी सिंह बिनाका, रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा,वी डी जी 2 एन के महेंद्रू , पूर्व प्रधान केवल शर्मा, पूर्व प्रधान संजीव गंभीर, मीडिया कोआर्डिनेटर जगन नाथ सैनी ,ऐ के बहल,मनोहर लाल गुप्ता,तेजिंदर शारदा,संजीवनी होम की स्टाफ,अंध विद्यालय स्टाफ,पंकज शर्मा,राज शर्मा,सुनील व छात्राएं उपस्थित थीं।

Check Also

सतगुरु रहमत चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से जरूरतमंद परिवार को बच्चों की पढ़ाई हेतु ₹50,000 का चेक प्रदान किया गया

जालंधर, (अरोड़ा): – सतगुरु रहमत चैरिटेबल सोसाइटी की देखरेख में समाजसेवा के क्षेत्र में एक …