सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार के छात्रों ने मतदान जागरूकता का दिया सन्देश

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- उत्तरी भारत का उच्च शिक्षा प्रदाता  सेंट सोल्जर ग्रुप शिक्षा के साथ साथ समाज में सामाजिक एवं नैतिक कार्यो में भी हमेशा आगे रहता है। सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार में फेस पेंटिंग एवं पोस्टर मेकिंग गतिविधि का आयोजन हुआ।

जिसका नेतृत्व स्कूल प्रिंसिपल रितु चावला एवं समूह स्टाफ की देख रेख में हुआ। आई.सी.एस.ई संभंधित यह स्कूल जिसमें छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ पाठ्येतर गतिविधियां जैसे: क्रिकेट, बास्केटबाल, वॉलीबॉल , बैडमिंटन, डांसिंग, तैराकी, सिंगिंग, ग्रुप डिस्कशन आदि करवाई जाती है।  जिसका मूल कारण छात्रों की रचनात्मकता में वृद्धि हो सके, जिसकी सबसे बड़ी उदाहरण छात्रों द्वारा खुद बनाई गई फेस पेटिंग एवं पोस्टर मेकिंग थी।

गतिविधि में शामिल होने वाले ग्रेड 7 के विद्यार्थी थे: अर्शदीप कौर , आरव मल्होत्रा , सेहजदीप सिंह, लवप्रीत, यशिता, ग्रेड 6 के विद्यार्थी थे : वंशिका, जन्नत, बरिका, हरगुण, गुरनूर, जस्मीन, हिमान्या परनीत, यशिता। इस गतिविधि पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा, एवं वाईस चेयरमैन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों की प्रशंसा करना और इस मतदान जागरूकता गतिविधि में समाज को भी हिस्सा लेने का सन्देश दिया।

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …