आई.के.जी पी.टी.यू में बिजनेस स्टार्ट-अप के लिए कौशल विकास विषय पर एफ.डी.पी 13 मई को

देशभर के ए.आई.सी.टी.ई अनुमोदित विश्वविद्यालय, कॉलेजों एवं पॉलिटेक्निक संस्थान के फैकल्टी मैम्बर्स ले सकते हैं हिस्सा

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब राज्य में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के प्रयास में अग्रसर आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) 13 मई को अपने कैम्पस में एक राष्ट्रीय स्तर का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफ.डी.पी) करवाने जा रही है! इस एफ.डी.पी का शीर्षक (टाइटल)”बिजनेस स्टार्ट-अप के लिए कौशल विकास” है! यूनिवर्सिटी में स्थापित सेंटर फॉर एग्जीक्यूटिव एजुकेशन (सी.ई.ई) इस कार्यक्रम को आयोजन मंडल सहियोगी के तौर पर करवा रहा है! यह एफ.डी.पी  नैशनल इंस्टीटयूट आफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एन.आई.टी.टी.टी.आर) चंडीगढ़ द्वारा आई.के.जी पी.टी.यू के कपूरथला परिसर में अधिदेश के अनुसार आयोजित कर रहा है! सी.ई.ई इस कार्यक्रम के लिए नोडल केंद्र के तौर पर साथ है। 13 मई 2024 से शुरू होने वाले इस एफ.डी.पी का उद्देश्य प्रतिभागियों को स्थापित उद्यमशीलता, दक्षताओं से परिचित कराना एवं स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को समझने में सुविधा प्रदान करना है। देश भर के आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (ए.आई.सी.टी.ई) अनुमोदित विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट के फैकल्टी मैम्बर्स इसमें भाग ले पाएंगे! उन्हें स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र में रचनात्मकता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए इस प्रोग्राम में भाग प्रतिभागी के तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है! आई.के.जी पी.टी.यू के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने कहा कि  इस एफडीपी का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय स्टार्ट-अप बनाने एवं उसे विकसित करने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रतिभागियों के बीच जागरूकता पैदा करना होगा। सेंटर फॉर एग्जीक्यूटिव एजुकेशन के प्रमुख रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा ने कहा कि हमने राज्य के युवाओं में उद्यमशीलता क्षमताओं को बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई है और इस एफ.डी.पी के प्रतिभागियों को स्टार्ट-अप आइडियाज के साथ तैयार किया जायेगा! उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन देश के भविष्य के लिए अति जरूरी हैं!

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …