के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें

के.एम.वी. मानवता की सेवा की ओर लगातार अग्रसर

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कालजीएट सी.सै. स्कूल, जालन्धर के द्वारा स्टूडैंट वैल्फेअर डिपार्टमैंट के अन्तर्गत जरुरतमंद छात्राओं के लिए नि:शुल्क बुक बैंक चलाया जा रहा है। नई कक्षाओं की शुरुआत के साथ ही इस बुक बैंक द्वारा विद्यालय परिसर में 10+1 तथा 10+2 की छात्राओं के लिए पुस्तकों की एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें से कारुरतमंद छात्राओं ने अपनी कारुरत के अनुसार पुस्तकें नि:शुल्क प्राप्त की। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर स्टूडैंट वैल्फेअर डिपार्टमैंट द्वारा लिए गए इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि कारुरतमंद बच्चों को मुफ्त पुस्तकें बांटना मानवता का सबसे बड़ा कार्य है। इसके माध्यम से बच्चों में आपस में बांटने की भावना को पैदा किया जा सकता है ताकि वह देश के किाम्मेवार नागरिक बन सकें। उन्होंने बताया कि के.एम.वी. द्वारा बुक बैंक चलाने का उदेश्शय जरुरतमंद छात्राओं की शिक्षा को जारी रखना है। इसमें छात्राएं अपने पुराने सैशन की किताबें जमा करती है और उस सैशन में एडमिशन लेने वाली छात्राएं निशुल्क इन किताबों को प्राप्त कर सकती है। इस बुक बैंक में स्लेबस संबंधित किताबों को एकत्रित किया जाता है। खास बात यह है कि यह सारा बुक बैंक छात्राओं द्वारा ही चलाया जाता है। इस बैंक में सोशल साइंसिका, विज्ञान एवं कामर्स से संबंधित किताबों को एकत्रित किया जाता है। कालेज प्राचार्या ने डीन, स्टूडैंट वैलफेअर, डा. मधुमीत, वीना दीपक, कोआर्डीनेटर, आनंद प्रभा, इंचार्ज एवं  के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के समूह प्राध्यापकों के द्वारा इस सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

Check Also

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …