एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी कम्युनिकेटिव इंग्लिश एवं सॉफ्ट स्किल्स में पारंगत होने की तकनीक

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में +2 के विद्यार्थी जो अपने परीक्षा के परिणाम के लिए इंतजार में है और घर में फ्री बैठे हुए हैं उनके समय का सदुपयोग करने के लिए कॉलेज द्वारा चलाई जा रही स्किल  इन्वेस्टमेंट कक्षाओं में उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का सफल प्रयास किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में कॉलेज के पीजी डिपार्मेंट आफ इंग्लिश द्वारा ‘कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड साफ्ट स्किल्स’ पर तीन सप्ताह के लिए इन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कैरियर में सफलता प्राप्त करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल में पारंगत होने के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स में भी निपुण होना बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा आप चाहे किसी भी क्षेत्र में हो अगर आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए संप्रेषण कला में निष्णात होना समय की मांग है। अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका मैडम जसप्रीत कौर एवं मैडम पलक सैनी ने कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड साफ्ट स्किल्स’ की क्लास में विद्यार्थियों को शाब्दिक, मौखिक संप्रेषण कला के महत्त्व के बारे में परिचित करवाते हुए संप्रेषण कला को सुधारने के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे पिक्शनरी के माध्यम से वोकैबूलरी को इंप्रूव करना,स्पैल बी,एक्सटैम्पोर,2 मिंट के लिए मोनोलोग, सिनोनिम्स, वर्ड बिल्डिंग थ्रू स्क्रेबल, लाइफ एंड सोशल स्किल्स, रिज्यूमे राइटिंग सिखाया जा रहा है। इसके अलावा साक्षात्कार में जाने से पहले कैसे पूरी तैयारी की जाती है इसकी टिप्स भी दिए जाएंगे। कम्युनिकेटिव इंग्लिश एवं सॉफ्ट स्किल्स की क्लासेस लगाकर विद्यार्थी अपने आप को आत्मविश्वास से भरपूर मान रहे हैं और उनका मानना है यह कक्षाएं निश्चित रूप से उनके व्यक्तित्व का विकास करने में सहायक होंगी।

Check Also

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …