जालंधर (कुलविन्दर) :- सावन कृपाल रूहानी मिशन के सहयोग से तथा प्रधानाचार्य दिनेश सिंह की अध्यक्षता में दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में आध्यात्मिक विज्ञान के सहयोग से ध्यान के माध्यम से सकारात्मक पालन- पोषण का लाभ बताते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सावन कृपाल रूहानी मिशन की मधु अरोड़ा मुख्य प्रवक्ता के तौर पर, बी .आर हीरा, मनीष अचरेजा, राकेश राणा उपस्थित हुए। अरोड़ा ने ज्ञान के माध्यम से जीवन को आसान बनाने और जीवन में खुशियां भरने के अनेक मार्ग बताएं। उन्होंने अभिभावकों को ध्यान योग करने के बारे में बताते हुए ध्यान की विभिन्न स्थितियों और उनको करने के तरीके के बारे में भी बताया। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि अभिभावक बच्चों के सबसे अच्छे मार्गदर्शक और गुरु होते हैं। उन्होंने बच्चों को प्यार से संभालने, उन पर गुस्सा ना करने के लिए भी समझाया। बच्चे मां-बाप से ही सीखते हैं, उन्हीं का अनुकरण करते हैं, इसलिए अभिभावकों को भी यह चाहिए कि वह हमेशा जीवन में सकारात्मक सोच और अपने बच्चों के सामने सकारात्मक प्रदर्शन करें। इस अवसर पर दर्शन अकादमी प्रबंधक कमेटी के राजेश खन्ना तथा दीपक जोड़ा भी मौजूद रहे। विशेष अतिथि के तौर पर सुशील खन्ना की भी उपस्थिती रही। कार्यक्रम में प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का तथा अभिभावकों का धन्यवाद किया।
Check Also
बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …