जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में आईक्यूएसी एवं उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में डाईट व आयुर्वेद विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुय वक्ता के रूप में डॉ. नीशू रैना (एक्स डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट, एसोसिएट प्रोफेसर, कायाचक्रा, दयानन्द आयुर्वेदिक कॉलेज जालंधर) से उपस्थित रही। सर्वप्रथम ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका कालेज में अभिनंदन किया गया। डॉ. नीशू रैना ने फैकल्टी सदस्यों को आहार क्रांति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उचित व स्वस्थ आहार लेने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने अपनी खाने-पीने की गलत आदतों में सुधार कर अपने-आप को बीमारियों से रक्षित करने हेतु जागृत किया। उन्होंने बताया कि हमारी खाने-पीने की गलत आदतें ही वास्तव में हमारी सेहत को प्रभावित करती हैं। इसलिए स्वस्थ आहार ही स्वस्थ जीवन का आधार है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर व डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा एवं उन्नत भारत अभियान के एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया व इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी दुग्गल को इस आयोजन हेतु बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार के आयोजन वास्तव में हमें जागृत कर हमारा मार्गदर्शन करते हैं। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा किया गया। इस वर्कशाप में समस्त फैकल्टी सदस्यों ने सहभागिता कर ज्ञान अर्जित कर स्वयं को लाभान्वित किया।
Check Also
दोआबा कालेज में दीप उत्सव आयोजित
जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा दीप उत्सव का आयोजन किया गया …