प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान

अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर आज स्थानीय पंजाब प्रेस क्लब में एक संक्षिप्त और भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकारों ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर और पंजाब प्रांत में प्रेस की स्वतंत्रता के लिए बढ़ती चुनौतियों पर गहरी चिंता व्यक्त की।  इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वाले अधिकांश पत्रकारों द्वारा यह कहा गया कि पत्रकार समुदाय को आपसी सहयोग से इन चुनौतियों का सामना करना चाहिए और विभिन्न मीडिया माध्यमों के माध्यम से प्रतिबद्धता के साथ अपने लोगों की चिंताओं को उठाना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतनाम सिंह मानक ने कहा कि प्रेस को हमेशा चुनौतियों का सामना करना पड़ा है और अभी भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और इजराइल और हमास के बीच युद्ध में दर्जनों पत्रकारों की शहादत का खास तौर पर जिक्र किया.  उन्होंने कहा कि ये सभी चुनौतियाँ पत्रकारिता पेशे की चुनौतियाँ हैं, जिनका मुकाबला दृढ़ संकल्प और साहस से ही किया जा सकता है।  देश की वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारों को जागरूक होकर लोकतंत्र को बचाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश ने कहा कि देश में पत्रकारिता की स्वतंत्रता लगातार सिमटती जा रही है।  हमें इसे हर कीमत पर बचाने का प्रयास करना चाहिए।  पत्रकारों ने कहा कि हमें खुद प्रेस की आजादी और उसके महत्व के प्रति जागरूक रहना चाहिए और हर तरह की परिस्थिति में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए. लालच या स्वार्थ के तहत कोई भी खबर न तो देनी चाहिए और न ही रोकनी चाहिए। युवा पत्रकार सुकरात सफारी ने कहा कि प्रेस की आजादी की मांग करने के साथ-साथ हमें अपने अंदर भी झांकना चाहिए और प्रेस की आजादी का इस्तेमाल अपने लोगों के हितों और उन्हें न्याय दिलाने के लिए करना चाहिए. समारोह को संबोधित करते हुए जसबीर सिंह सोढ़ी ने पत्रकारों को नैतिक मूल्यों का वाहक बनने का निमंत्रण दिया ताकि पत्रकारों पर कोई उंगली न उठा सके।  कार्यक्रम के अंत में कुलप्रीत सिंह एकम ने कार्यक्रम में आये सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया।  इस मौके पर पत्रकार सुरिंदर रणदेव, मलकीत सिंह, सरबजीत सिंह काका, धरमिंदर सोंधी, जगरूप, राघव जैन, देविंदर कुमार, विजय अटवाल, करण लूथरा, नितिन कौरा, पूजा, तरणप्रीत लक्की, शैली, पवन, बस्सी, योगेश कत्याल, गेवी, हरीश और अन्य मीडिया हस्तियां भी उपस्थित थीं। इस मौके पर प्रेस की आजादी के नाम पर केक भी काटा गया।

Check Also

लायंस क्लब जालंधर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय लायन धर्मपाल छाबड़ा के निमित्त रखें पाठ का भोग एवं रस्म किरया आज 1 से 2 बजे तक

जालंधर/अरोड़ा – लायंस क्लब जालंधर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय लायन धर्मपाल छाबड़ा बहुत ही मिलनसार, …