एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स  जालंधर के बीबीए सेकेंड समैस्टर का विद्यार्थी कृष भगत इंडिया अंडर 23 की क्रिकेट टीम के कैंप के लिए चयनित हुआ। इससे पहले कृष भगत पंजाब की अंडर 23 की टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुका है। यह कैंप सूरत में 21मई से 9जून तक लगाया जा रहा है।इस कैंप में अलग-अलग राज्यों  का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस कैंप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी  भारत की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कृष को बधाई देते हुए कहा कि वह निरंतर प्रेक्टिस पर पूरा ध्यान केंद्रित करें ताकि वह क्रिकेट की टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए न केवल अपने सपनों को साकार करें बल्कि कॉलेज का और अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन करें। उन्होंने कहा कि कृष की लग्न एवं मेहनत के आधार पर ही उसको यह सुनहरी अवसर प्राप्त हुआ है और हम सभी उसके लिए दुआ करते हैं कि वह इसी तरह सफलता की सीढ़ियां चढ़ता हुआ निरंतर आगे बढ़े और देश का नाम भी रोशन करें। कृष का निरंतर मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन में विभाग के प्राध्यापक श्री साहिल महेय की प्रयासों की सरहाना की तथा कहा कि वह अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …