आई.के.जी पी.टी.यू की फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं रीसर्च स्कॉलर उपासना सेठ का शोध पेपर ए.बी.डी.सी के कैटेगरी ए रिसर्च जरनल में प्रकाशित

अकादमिक क्षेत्र में हासिल की गई बड़ी उपलब्धि, कुलपति डा.सुशील मित्तल ने उपलब्धि के लिए किया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के लिए यह गर्व की बात है कि यूनिवर्सिटी की सीनियर फैकल्टी प्रो. (डॉ.) हरमीन सोच एवं उनकी रिसर्च स्कॉलर छात्रा उपासना सेठ का रिसर्च वर्क टॉप-टियर इंटरनेशनल जरनल में प्रकाशित हुआ है। जरनल का नाम प्रोडक्ट एंड ब्रांड मैनेजमेंट है, जिसे एमराल्ड पब्लिशिंग के बैनर तले प्रकाशित किया गया है! यह जरनल स्कोपस-इंडेक्स्ड जर्नल्स में शीर्ष 12% के जरनल में शामिल है। मैनेजमेंट स्टडीज के क्षेत्र में अंतर राष्ट्रीय स्तर पर किसी शिक्षाविद की यह एक बेहतरीन उपलब्धि है।यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल ने इस उपलब्धि के लिए सीनियर फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं उनकी टीम को बधाई दी है। रजिस्ट्रार डॉ. एस के मिश्रा ने इसे यूनिवर्सिटी के अकादमिक क्षेत्र में मील का पत्थर बताया है। डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) विकास चावला, डीन आर एंड डी डॉ. हितेश शर्मा ने डॉ. हरमीन एवं उनकी टीम के रिसर्च वर्क की सराहना की है। मुख्य परिसर के प्रबंधन अध्ययन विभाग में मार्केटिंग की प्रोफेसर डॉ. हरमीन सोच ने अपनी पीएचडी स्कॉलर स्टूडेंट उपासना सेठ के साथ मिलकर यह पेपर प्रकाशित किया है। शोध पत्र का शीर्षक “ब्रांड माफ़ी से परे मुकाबला करने का तंत्र: क्या ऑनलाइन शॉपर्स के बीच व्यक्तिगत व्यक्तित्व लक्षण मायने रखते हैं?” था। जर्नल ऑफ़ प्रोडक्ट एंड ब्रांड मैनेजमेंट में, एमराल्ड पब्लिशिंग में 8.9 स्कोपस साइटस्कोर 2022 (स्कोपस इंडेक्स्ड स्ट्रैटेजी एंड मैनेजमेंट का शीर्ष 12%), 5.6 इम्पैक्ट फैक्टर 2022 (2), ए.बी.डी.सी-ए श्रेणी 2019 रेटिंग और 1.69 2023 स्कोर (1) है। इस जर्नल की स्वीकृति दर केवल 10.2% है। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में प्रबंधन अध्ययन विभाग की स्थापना 2012 में हुई थी और यह मुख्य परिसर में सफलतापूर्वक बी.बी.ए एवं एम.बी.ए पाठ्यक्रम चला रहा है। विभाग में लगभग 25 पी.एच.डी छात्र हैं जो मार्केटिंग, वित्त और मानव संसाधन के क्षेत्रों में विभिन्न विषयों पर शोध कर रहे हैं। विश्वविद्यालय बंधन  ने उच्च मूल्य पत्रिका में प्रकाशन के लिए विश्वविद्यालय के संकाय एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की है।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …