Thursday , 12 December 2024

हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन

पिछली सरकारों ने सिर्फ बाते की और मोदी सरकार ने ज़रूरतमंद लोगो तक सरकारी लाभ पहुचाने का काम किया-सुशील रिंकु

जालंधर (अरोड़ा) :- भारतीय जनता भारतीय जनता पार्टी नकोदर हल्के के नूरमहल मंडल द्वारा जालंधर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन प्लाजा मार्किट में किया गया। इस अवसर पर सभी नूरमहल मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सुशील रिंकू ने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ बाते की है और मोदी सरकार ने ज़रूरतमंद लोगो तक सरकारी लाभ पहुचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार पंजाब के लोगो को केन्द्र से मिलने वाले हर एक लाभ में रुकावट पैदा करती है और जिससे लोग केंद्र सरकार की योजना को पूरी तरह लाभ नहीं ले पाते। उन्होंने कहा कि भाजपा ही विश्व की ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं के मज़बूत आधार ने उसे बाकियों से अलग किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और इस बार जालंधर सीट को जीतकर भाजपा इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का एकमात्र लक्ष्य सत्ता सेवा के साथ साथ व्यवस्था परिवर्तित करने के लिए हमेशा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे देश में रिकॉर्डतोड़ विकास की लहर ने विरोधियों को चारों खाने चित्त कर दिया है।

Check Also

सीपीआई (एम) पंजाब राज्य कमेटी का दो दिवसीय 24वां राज्य सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

कॉमरेड सुखविंदर सिंह सेखों को सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार सीपीआई (एम) के राज्य सचिव …