बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- 29 अप्रैल 2024 को बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा इको क्लब भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत पंजाब राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, चंडीगढ़ द्वारा वित्त पोषित पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के एक भाग के रूप में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के दौरान कॉलेज परिसर में कीकर, शीशम, आम आदि विभिन्न प्रजातियों के लगभग 20 देशी पौधे लगाए गए। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. पुष्पिंदर वालिया, टीचिंग-नॉन टीचिंग सदस्य एवं छात्राओं ने प्रदूषण मुक्त वातावरण को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने इको क्लब के सदस्यों को उनकी सक्रिय पहल के लिए बधाई दी और छात्राओं को हरित और टिकाऊ समुदायों के विकास के उद्देश्य से सार्थक पर्यावरणीय गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान इको क्लब के सदस्य डॉ. रश्मि कालिया, डॉ. श्वेता मोहन, डॉ. निधि अग्रवाल, सुरभि सेठी और डॉ. साहिल गुप्ता भी उपस्थित थे। कॉलेज ने इस पहल की सफलता सुनिश्चित करने एवं इस नेक काम में सहायता प्रदान करने के लिए कॉलेज विकास परिषद, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के डीन का आभार व्यक्त किया।

Check Also

एपीजे कॉलेज के NSS विंग की तरफ से 9 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक सात दिन का लगाया जा रहा है NSS कैंप

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के NSS विंग की तरफ से …