हमसफर यूथ क्लब ने मजदूर दिवस पर मजदूरों को योजनाओं व वोट देने के लिए किया जागरूक

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और जिला प्रशासन जालंधर के दिशानिर्देशनुसार कार्य को किया आरंभ

जालंधर (अरोड़ा) :- राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मुख्य फोकस के साथ, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और जिला जालंधर प्रशासन की देखरेख में हमसफ़र यूथ क्लब द्वारा पंजाब बिल्डिंग और निर्माण कल्याण की सरकारी योजनाओं के बारे में दोआबा चौक पर श्रमिकों के लिए जागरूकता अभियान चलाया। क्लब के अध्यक्ष रोहित भाटिया ने कहा कि मैं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सेवानिवृत्त तहसीलदार सरदार इंद्र देव सिंह मिन्हास जी का बहुत आभारी हूं, जिनके नेतृत्व में सभी क्लब पदाधिकारियों को समाज और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया और जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया उन्होंने यह भी बताया कि क्लब पूरे मई महीने तक जालंधर में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों के बीच जाकर जागरूकता गतिविधियां चलाएगा। इस समय, जो कि चुनाव का मौसम है, क्लब के सभी पदाधिकारियों ने अपनी मूल जिम्मेदारी निभाते हुए मतदाताओं को बिना किसी लालच, बिना किसी भय के दबाव के ईमानदारी से मतदान करने तथा समाज और देश की प्रगति के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर हमसफ़र यूथ क्लब के रोहित भाटिया, पूनम भाटिया, रंजीत कौर, उमेश लाल एवं अन्य गणमान्य सज्जन उपस्थित हैं।

Check Also

एयर मार्शल एस शिवकुमार वीएसएम ने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज-प्रशासन का पदभार ग्रहण किया

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- एयर मार्शल एस शिवकुमार वीएसएम ने 01 जुलाई 2025 को वायु सेना …