वैश्वीकरण की ओर कदम बढ़ाने की राह पर स्वामी संतदास पब्लिक स्कूल के छात्र अग्रसर

जालंधर (अरोड़ा) :- वैश्वीकरण की अवधारणा को समझने तथा समझाने के लिए माध्यमिक विद्यालय, पेंटिनी-पुदान्ते, इटली और स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के छात्रों के लिए बातचीत का आयोजन किया गया। दोनों देशों के छात्रों के लिए यह अनोखा अनुभव था जिसमें छात्रों ने अपने देश और स्कूल के बारे में तथ्य सांझा किए। विद्यार्थियों ने संस्कृति एवं परीक्षा प्रणाली पर भी प्रकाश डाला।  पार्टनर स्कूल ने भी अपने देश के बारे में अमूल्य जानकारी सांझा की।

साथ ही उन्होंने अपने पाठ्यक्रम, समय सारिणी और मुख्य विषयों के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया मागो अन्य छात्रों से मिलने और अन्य देशों के साथ एकता की भावना विकसित करने के लिए ऐसी अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों का समय-समय पर आयोजन करने के लिए प्रयासरत हैं।

Check Also

दोआबा कालेज में दीप उत्सव आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा दीप उत्सव का आयोजन किया गया …