जालंधर (अरोड़ा) :- एमजीएन पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर में इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल कंवलजीत सिंह रंधावा ने चारों सदनों के हेड बॉय, हेड गर्ल, वाइस हेड बॉय, वाइस हेड गर्ल, कैप्टन और प्रीफेक्ट्स को बधाई दी। उनको नियमों का पालन करने और अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलवाई | इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका एवं अकेडमीक कोर्डिनेटर संगीता भाटिया, सुखम (प्री-प्राइमरी विंग के इंचार्ज )सीबीएसई कोर्डिनेटर इंदरप्रीत कौर और सेकेंडरी विंग के कोर्डिनेटर सतविंदर सिंह भी उपस्थित थे |
Check Also
एचएमवी की छात्राओं ने जीते ढेरों ईनाम
जालंधर (अरोड़ा) :- स्वच्छ भारत अभियान के दस साल पूरे होने पर डॉ. बी.आर. आंबेडकर …