समाज हेतु उत्कृष्ट सेवाएं निभाने पर ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) – प्राचीन संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर, मंडी फैंटन गंज, जालंधर में 28 मार्च 2023 से निरन्तर 24 घन्टे राम नाम जाप चल रहा है, वहां ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी को समाज में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर स्थानिय संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में वर्ल्ड ह्युमन राइट्स आर्गनाइजेशन द्वारा उत्तर भारत के डायरेक्टर अमनदीप मित्तल, महन्त बंसी दास, डाक्टर जितेन्द्र, हृदयेश सोनी, राकेश वढेरा आदि को सम्मानित किया गया। अमनदीप मित्तल ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा। अमनदीप मित्तल ने जितेन्द्र सोनी के बारे में बताया कि हमें गर्व है कि सोनी को राष्ट्रीय स्तर पर माननीय गवर्नर साहब से दो बार रक्तदान हेतु सम्मान मिल चुका है एवं राज्य सरकार द्वारा भी चार बार सम्मान मिल चुका है। इस मौके पर जयेश सोनी, राहुल अरोड़ा, नमिश बिंद्रा, प्रवीण पब्बी, मोनिका रानी, केशव सोनी आदि भी मौजूद थे।

Check Also

अमृतसर व तरनतारन के डाकघरों में 04 अगस्त 2025 को होगा आई टी 2.0 एप्पलीकेशन का रोलआउट

02 अगस्त 2025 को अमृतसर व तरनतारन के डाकघरों में नहीं होगा जनतक लेन-देन अमृतसर …