जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- अपनी सफलता के अध्यायों में एक अध्याय और जोड़ते हुए संस्कृति के. एम. वी. के किक बॉक्सिंग खिलाड़ीयो, जिसमे लड़कियों के वर्ग में जैस्मीन कौर,हरलीन कौर, मधुरप्रीत कौर, तरनीत कौर, सिमरजीत कौर व सना अग्रवाल जबकि लडको के वर्ग में पुष्कर शर्मा, गर्व चढ्ढा, कर्णव, आरुष, अंशुमन, अभिजोत, सुखराज, मयन ,हरफवीर व रुद्र प्रताप सिंह ने बंगा में पंजाब स्पोर्ट्स कौंसिल व पंजाब ओलंपिक से मान्यता प्राप्त व पंजाब किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा भाई संगत सिंह कॉलेज में किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एसबीएस नगर की तरफ से 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक करवाई गई 20 वी राज्य स्तरीय कैडेट किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता मैं भाग लेकर स्कूल टीम ने 3 स्वर्ण, व 5 कांस्य पदक समेत 8 पदको पर कब्जा जमाया।
टीम कोच नरपिंदर सिंह व रोजी ने बताया कि लड़कियो के वर्ग में जैस्मीन कौर व लड़को के वर्ग में पुष्कर शर्मा के स्वर्ण पदक की बदौलत दोनो खिलाड़ायो का चयन पंजाब कैडेट किकबॉक्सिंग टीम में किया गया ।दोनो खिलाड़ी 21 मई से 26 मई तक पुणे महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व करेगें। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल रचना मोंगा ,आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान चंद्र मोहन ने विजेता खिलाडिय़ों, उनके प्रशिक्षक व अभिभावकों को खिलाडियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई दी व राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में पंजाब का नाम रोशन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।