अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर की छात्राओं ने काॅलेज की जीत के सिल सिले को कायम रखते हुए जीएनडीयू परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बीसीए, समैस्टर-5 की रिधिमा महाजन ने 90%, एम.एस.सी इंटरनैट स्टडीस, समैस्टर-3 की सिमरन ने 80.5% अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एम.एस.सी इंटरनैट स्टडीस, समैस्टर-3 की सुखजिंदर 80% अंकों से यूनिवर्सिटी में द्वितीय स्थान पर रही। प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने छात्राओं को विश्व विद्यालय परीक्षा में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी उन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. सिमरदीप, डीन अकादमिक, किरण गुप्ता, डीन, एडमिशनज़, कामायनी, डीन, डिस्पिलिन, ने भी छात्राओं को उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …