जालंधर (अरोड़ा) :- विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना पैदा करने और स्कूल में अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में प्रिंसिपल रेणुका गुलेरिया जी के दिशा निर्देश में एक इनवेस्टचर सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसके दौरान स्कूल के चारों सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन और डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन का चयन किया गया, साथ ही कक्षा एक से बारहवीं तक के मॉनिटर और प्रीफेक्ट्स का भी चयन किया गया।। इसके साथ ही भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल का चयन किया गया।मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस रही। सेंट्रल कौंसिल सेहेड बॉय दुरविष कक्षा बारवीं साइंस ,हेड गर्ल उर्वी कक्षा बारवीं कॉमर्स, डिप्टी हेड बॉय युवराजकक्षा बारवीं साइंस, डिप्टी हेड गर्ल मितांशी कक्षा बारवीं आर्ट्स , अनुशासन इंचार्ज बॉय तनवीर कक्षा बारवीं आर्ट्स, अनुशासन इंचार्ज गर्ल प्राची कक्षा बारवीं साइंस, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय पंकज कक्षा बारवीं आर्ट्स, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल रवनीत कक्षा बारवीं आर्ट्स, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय गौतम कक्षा बारवीं आर्ट्स, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल नितिका कक्षा बारवीं साइंस, डायमंड हाउस से कैप्टन सुखमंजीत कक्षा 11वीं कॉमर्स, वाइस कैप्टन रितिका कक्षा 11वीं साइंस, आइवरी हाउस से कैप्टन हिमानी कक्षा 11वीं साइंस, वाइस कैप्टन विदुषी कक्षा 11वीं कॉमर्स, पर्ल सदन से कैप्टन सुखलीन कक्षा 12वीं कॉमर्स, वाइस कैप्टन करम कक्षा 10वीं-ए, सफायर से कैप्टन वैशाली कक्षा 12वीं कॉमर्स, वाइस कैप्टन तनीषा कक्षा 11वीं कॉमर्स और हाउस प्रभारी ने विद्यार्थियों को बैच दिए। चयनित उत्साही छात्रों ने विद्यालय की मान, प्रतिष्ठा एवं अनुशासन में अपने सक्रिय योगदान की शपथ ली। इस अवसर पर प्रिंसिपल रेणुका गुलेरिया ने डिप्स सूरानुस्सी के सत्र 2024-25 के नव चयनित विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार रहने और ईमानदारी से काम करने की शपथ दिलाई और अपने संबोधन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छात्र स्कूल के अनुशासन को बनाए रखने के साथ-साथ हर गतिविधि में अधिक भाग लेंगे और स्कूल की प्रगति में योगदान देंगे। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, वाइस चेयरपर्सन प्रीत इंदर कौर, सीईओ मोनिका मंडोत्रा, सीएओ रमणीक सिंह और जश्नप्रीत सिंह, निदेशक उषा परमार ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …