Thursday , 25 December 2025

सुशील रिंकू ने परिवार समेत मां चिंतपूर्णी के दरबार में लगवाई हाजिरी

जालंधर (अरोड़ा) :- लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज पत्नी सुनीता रिंकू समेत माता चिंतपूर्णी धाम में हाजिरी लगाई और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि वह अकसर यहां आते रहते हैं और यहां आकर उन्हें अत्यंत खुशी व सुकून का अनुभव होता है। उन्होंने माता रानी से जालंधर निवासियों की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना भी की। मां चिंतपूर्णी के दरबार में सच्चे मन से की गई हर प्रार्थना पूर्ण होती है और वह शुरू से ही यहां माता देखने के लिए आते रहे हैं।

Check Also

कनिका ग्रोवर द्वारा आयोजित द इंग्लिश नेस्ट का ‘ग्लैम-फैम रनवे’ बना पारिवारिक फैशन का शानदार मंच

जालंधर/अरोड़ा- शहर में फैशन, परिवार और मनोरंजन का भव्य संगम देखने को मिला जब द …