मैडिकल लैब तकनीक पर एचएमवी ने करवाई वर्कशाप एवं हैंड्स ऑन ट्रेनिंग

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग द्वारा एनर्जी पैथालिजी लैब जालंधर के सहयोग से मैडिकल लैब तकनीक विषय पर वर्कशाप एवं हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।  वर्कशाप का उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न मैडिकल तकनीकों की प्रैक्टिकल जानकारी देना था जिसमें विशेष रूप से हिस्टोपैथालिजी को शामिल किया गया था। सीनियर लैब टैक्नीशियन जगजीवन बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। विभागाध्यक्षा जुलॉजी एवं डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डॉ. साक्षी वर्मा व रवि कुमार ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। छात्राओं ने बहुत उत्साहपूर्वक वर्कशाप में भाग लिया तथा ब्लड सैंपल लेने की तकनीक, ब्लॉक तैयार करना, माइक्रोटोन का प्रयोग कर पतला सैक्शन काटना, हिस्टोलाजिकल अध्ययन के लिए परमानेंट स्लाइड तैयार करना आदि सीखा। इसके अतिरिक्त जगजीवन ने संभावित गलतियां भी बताईं। जिनकी होने की संभावना लैबोरेटरी टेस्टिंग के दौरान होती है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा, डॉ. साक्षी वर्मा व रवि कुमार को ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जाता है जिससे उन्हें अपने विषय संबंधी व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है। सचिन कुमार ने वर्कशाप के आयोजन में सहायता की।

Check Also

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …