के.एम.वी. की नवनीत कौर बनी स्टेट टॉपर

के.एम.वी. की छात्राओं का नेशनल ग्रेजुएट फिज़िक्स एग्ज़ामिनेशन में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा समय-समय पर अपनी छात्राओं को विभिन्न ऐसे अवसर प्रदान किए जाते रहते हैं जिनके अंतर्गत वह अपनी मेहनत, लगन एवं दृढ़ निश्चय के साथ शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित कर सकें. इस ही श्रृंखला में के.एम.वी. की अंडरग्रैजुएट स्तर की नॉन-मेडिकल एवं कंप्यूटर साइंस की छात्राओं ने नेशनल ग्रेजुएट फिज़िक्स एग्ज़ामिनेशन उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया. उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के लिए कन्या महा विद्यालय की 27 छात्राओं सहत देशभर से 14000 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस परीक्षा में से विद्यालय की बी.एस.सी. (नॉन-मेडिकल) सेमेस्टर छठा की छात्रा नवनीत कौर ने स्टेट टॉपर बन अपनी मेहनत एवं लगन का प्रमाण प्रस्तुत किया. इसके साथ ही बी.एस.सी. कंप्यूटर साइंस सेमेस्टर दूसरा की छात्रा अदिति एवं अर्शनूर कौर होठी ने परीक्षा के टॉप 10% अचीवर्स में अपना स्थान बनाया.  विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा अपनी छात्राओं में विज्ञान के क्षेत्र के लिए उत्सुकता एवं जिज्ञासा पैदा के लिए निरंतर अथक प्रयास किए जाते रहते हैं ताकि उनमें वैज्ञानिक सोच पैदा कर शोध की क्षेत्र के क्षेत्र में योगदान डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि की एन.जी.पी.ई. जैसे आयोजन विद्यार्थियों में फिज़िक्स विषय से संबंधित लगन पैदा करने की ओर सकारात्मक कदम है. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करने वाले सभी प्राध्यापकों की ओर से किए जाते प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …