एच.एम.वी. में रेजिडेंट स्कालर्स के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के रेजिडेंट स्कालर्स (हॉस्टल की छात्राओं) के लिए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में फेयरवैल पार्टी कभी अलविदा न कहना का आयोजन किया गया। हॉस्टल कोऑर्डिनेटर डॉ. मीनू तलवाड़ ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व सभी डीन व पधारे हुए सभी अतिथिगणों का प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। रेजीडेंट स्कालर्स की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें भांगड़ा, डोगरी नृत्य, भोजपुरी नृत्य व मॉडलिंग शामिल थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को शुभाशीष दिया व कहा कि में बिताया समय कभी न भूलने वाला समय होता है। हॉस्टल में हमें ऐसे रिश्ते मिलते हैं जो कभी नहीं भूलते व दूर तक हमारा साथ देते हैं। उन्होंने कहा कि एच.एम.वी. का हॉस्टल व सम्पूर्ण स्टाफ व सभी अध्यापक भविष्य में भी आपकी सहायता के लिए सदा तैयार है। आप किसी भी तरह की सहायता के लिए कभी भी आ सकती हैं। किरमनबीर कौर को मिस फेयरवैल बीए सैमस्टर-6, श्रेया राणा एम.एस.सी. बॉटनी सैम-4 को फस्र्ट रनर्स अप एवं शिवाली बी.कॉम आनर्स सैम-6 को सेकेंड रनर्स अप के खिताब से नवाकाा गया। निर्णायकगण की भूमिका कुलजीत कौर, सविता महेंद्रू व प्रोतिमा मंडेर ने निभाई। इस अवसर पर डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डॉ. शालू बत्तरा डॉ. संगीता अरोड़ा, डॉ. वीना अरोड़ा, श्रीमती बीनू गुप्ता, डॉ. श्वेता चौहान, सुपरिटेंडेंट लखविंदर सिंह, पंकज ज्योति, रवि मैनी तथा टीचिंग व नॉन टीचिंग के सदस्य भी उपस्थित थे।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …