मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति –बृजेश शर्मा

जालंधर (सेठी) – पंजाब प्रदेश की मान सरकार नेताओं की खोज में इस तरह मस्त हो चुकी है कि उसे पता ही नही है,कौन किस पार्टी से है या किस पद पर बैठा है।अपनी वाहवाही लूटने के चक्कर में घटिया और ओछी राजनीति के नाम पर पंजाबवासियों को गुमराह कर रही है।जालंधर भाजपा प्रवक्ता ब्रजेश शर्मा ने कल भाजपा प्रदेश पदाधिकारी की ज्वाइनिंग जिसमे उक्त नेता कुलदीप सिंह शंटी को भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा का सचिव बताया गया है,उसका भाजपा में किसी मोर्चे में न तो कोई पद है और न ही वो भाजपा के कार्यकर्त्ता है।उन्होंने कहा कि भाजपा इसे सिरे से खारिज करती है और कहा कि पंजाब के लोगों को अंधेरे में रखने वाली आप सरकार इस स्तर पर गिर जायेगी,इसकी उम्मीद न की थी। उन्होंने कहा कि पंजाब में अपनी राजनीतिक जमीन खिसकते देखते हुए मान सरकार पूरी तरह बौखलाहट में है और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी पंजाब की 13 सीटों पर भारी बहुमत के साथ विजय परचम लहराएगी।

Check Also

पीएफ विभाग ने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना पर स्पोर्ट्स गुड्स एसोसिएशन को किया जागरूक

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय …