Saturday , 22 November 2025

21 अप्रैल से शुरू होगा श्री प्रेम धाम का मेला, मशहूर गायक पेश करेंगे अपनी गायकी

लुधियाना (अरोड़ा) – श्री प्रेम धाम, काकोवाल रोड लुधियाना की तरफ से विशाल मेला 21, 22, 23 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस विशाल मेले में मशहूर गायक लखविंदर वडाली, मास्टर सलीम, खान साहब, इंद्रजीत निक्कू, अनीस साबरी, दुर्गा रंगीला, अमित धर्मकोटी, राकेश राधे आदि अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि इस मेले में अवश्य भाग लें।

Check Also

आदर्श नगर स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के विज़्डम हॉल में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) – शिवजयंती के पावन अवसर पर ब्रह्माक़ुमारीज आदर्श नगर केंद्र के राजयोगा भवन …