Thursday , 27 November 2025

सालासर के बालाजी हमें तेरा ही सहारा है के भजनों से गूंज उठा शंभु मंदिर का प्रांगण – कुंदरा

जालंधर (अरोड़ा) :- गत दिवस भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने बाला जी के गुणगान परिवार के सहयोग से शंभु मंदिर बस्ती गुजां में मंदिर के प्रधान   एंव परिषद के गोल्डन सदस्य  जी डी कुंदरा के मार्गदर्शन में श्री बाला जी महाराज की चौंकी का आयोजन किया गया ,जिस में अग्रवाल बन्धु संगीत ग्रूप के संचालक सुभाष गुप्ता ,विमल तायल एंव तरूण तायल की जुगलबन्दी ने रात 7बजे से 10•00 बजे का समय भक्तिमय-राममय कर दिया ।सुभाष गुप्ता जो परिषद के पूर्व प्रधान हैं उन्होंने बाला जी की स्तुति में नये नये भजनों द्वारा  सब को आनंदित कर दिया।परिषद के प्रधान अशोक चड्डा ने राष्ट्रीय पर्यावरण के बोर्ड के सदस्य रमेश विज व सभी  आऐ हूए भक्तजनों का स्वागत किया।

कार्यक्रम अध्यक्ष रमेश विज ने समर्पण परिषद की प्रसंशा करते हुए कहा कि समर्पण शाखा  हमेशा समर्पित भावना से सेवा और संस्कार के प्रकल्प करती है।इसलिए प्रांत के सलाना अधिवेशन में उत्तम शाखा के पुरस्कार से नबाजा गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के सदस्य जगदीश अरोड़ा,सुनील बहल,सुमित कपूर, दीपक धीर, अनिल कुंदरा व गोपाल कृष्ण ने सहयोग किया। विशेष सहयोग श्री बाला जी गुणगान परिवार अमित लूथरा, परिवार एंव अन्य सदस्य राकेश भोला ,अश्वनी भगत,पवन कुमार, जसविंदर, रमेश महाजन, जनक कुंदरा व पंडित हरि कृष्ण शर्मा उपस्थित रहे।शाखा सचिव सतीश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया ।आरती के बाद सभी को भरपूर प्रसाद दिया गया।

Check Also

आदर्श नगर स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के विज़्डम हॉल में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) – शिवजयंती के पावन अवसर पर ब्रह्माक़ुमारीज आदर्श नगर केंद्र के राजयोगा भवन …