श्रीमद् भागवत कथा में पूज्य राधारमण ‘भाई जी’ महाराज ने कथा के माध्यम से भक्तों को भक्ति के रंग में रंग दिया

जालंधर (परवीन) – श्री राधे एकादशी संकीर्तन मण्डली  कार्ष्णि परिवार, जालन्धर की तरफ से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा जोकि 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2022 तक मन्दिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी बस्ती पीर दाद, शेर सिंह कालोनी, कपूरथला रोड, जालन्धर में किया गया था।

इसमें कार्ष्णि श्री राधारमण शास्त्री “भाई जी” रमणरेती महावन ने कथा के माध्यम से ‘ध्रुव चरित्र, ध्रुव स्तुति, राजा भारत जी का चरित्र, प्रहलाद चरित्र, भक्तो को सुना कर आनंदित कर दिया। ‘गुरु चरण दे विचार मठ जादू टेकिया’ भजनों पर भक्तों ने बहुत आनंद माना और इसी के साथ कथा को विश्राम दिया गया। 

Check Also

भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण शाखा ने शंभू मन्दिर, बस्ती गुंजा में शिव विवाह बड़ी श्रद्धा पूर्वक करवाया

जालंधर (अरोड़ा) – भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण शाखा ने सांस्कृतिक पखवाड़े में सेवा एवं …