Thursday , 26 December 2024

फ्रेंड्स कमेटी ने पहला वार्षिक चौंकी एवं भंडारा करवाया गया

जालंधर (JJS): पहला वार्षिक चौंकी एवं भंडारा 2मार्च दिन रविवार रात 8 बजे से 12 बजे तक हुआं जिसमें बाबा बालक नाथ जी का गुणगान किया गया।फ्रेंड्स कमेटी अड्डा बस्ती गुंजा की तरफ से शक्ति जंज घर में करवाई गईं। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक शीतल अंगूराल ओर पूर्व विधायक सुशील रिंकु, विधायक रमन अरोड़ा ऊषा माही के अलावा विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक,से समाजसेवी संस्थाओं ने हिस्सा लिया।बाबा जी का गुणगान महंत जुगल किशोर,गायक हीरा, अविनाश ने किया।

इस मौके पर रिक्की उप्पल, कुमार विमल,विजय कनौजिया,अमनदीप शर्मा, अविनाश चोपड़ा, अशोक लाड़ी,रितिश नंदा, राजीव वर्मा, हरीश वालिया, वरिंदर सोंधी, अशोक बर्फ वाला, राजू मदान, दविंद्र अरोड़ा, लक्की मल्होत्रा, पूर्व पार्षद कुलदीप मिंटू, अविनाश थापर, शालु जरेवाल आदि मौजूद थे। बाद में अटूट लंगर लगाया गया।

Check Also

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर द्वारा अमृतसर में मनाया जायेगा श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव

अमृतसर/ परदीप – विश्व का सबसे ऊंचा बनने वाला मंदिर, वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर , द्वारा …