Thursday , 18 December 2025

अमृतसर से श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए बंटी की अध्यक्षता में 250 श्रृद्धालुओ का जत्था रवाना

अमृतसर (JJS)-  श्री राम भक्त बालाजी सेवा परिवार की ओर से हर महीने की तरह इस महीने में भी श्री मेहंदीपुर बालाजी की यात्रा रवाना हुई। जिसमे बालाजी का दरबार रेल गाड़ी में सजाया गया। इस अवसर पर बालाजी के मुख्य सेवादार बंटी सोनी, रिशी, नितिन, लकी अरोड़ा, राजू पट्टी वाले, चेतन, नरेश कुमार बोबी आदि मौजूद थे।

Check Also

आदर्श नगर स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के विज़्डम हॉल में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) – शिवजयंती के पावन अवसर पर ब्रह्माक़ुमारीज आदर्श नगर केंद्र के राजयोगा भवन …