अमृतसर से श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए बंटी की अध्यक्षता में 250 श्रृद्धालुओ का जत्था रवाना

अमृतसर (JJS)-  श्री राम भक्त बालाजी सेवा परिवार की ओर से हर महीने की तरह इस महीने में भी श्री मेहंदीपुर बालाजी की यात्रा रवाना हुई। जिसमे बालाजी का दरबार रेल गाड़ी में सजाया गया। इस अवसर पर बालाजी के मुख्य सेवादार बंटी सोनी, रिशी, नितिन, लकी अरोड़ा, राजू पट्टी वाले, चेतन, नरेश कुमार बोबी आदि मौजूद थे।

Check Also

ध्यान गुरु “अर्चना दीदी” के दिव्य सानिध्य में जालंधर में गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेज 1 में “ऊँकार चक्र ध्यान साधना” शिविर आयोजित किया गया

जालंधर/अरोड़ा – ध्यान गुरु “अर्चना दीदी” के दिव्य सानिध्य में जालंधर में गीता मंदिर अर्बन …