Tuesday , 16 September 2025

अमृतसर से श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए बंटी की अध्यक्षता में 250 श्रृद्धालुओ का जत्था रवाना

अमृतसर (JJS)-  श्री राम भक्त बालाजी सेवा परिवार की ओर से हर महीने की तरह इस महीने में भी श्री मेहंदीपुर बालाजी की यात्रा रवाना हुई। जिसमे बालाजी का दरबार रेल गाड़ी में सजाया गया। इस अवसर पर बालाजी के मुख्य सेवादार बंटी सोनी, रिशी, नितिन, लकी अरोड़ा, राजू पट्टी वाले, चेतन, नरेश कुमार बोबी आदि मौजूद थे।

Check Also

श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार की ओर से 24 फरवरी से 2 मार्च तक होने वाली श्री भागवत कथा की तैयारी लगभग संपूर्ण – राहुल बाहरी

कथा स्थल पर भूमिपूजन तथा विधि-विधान से ध्वज लगाकर आगामी कार्यक्रम का किया आगाज जालंधर …