अमृतसर (JJS)- श्री राम भक्त बालाजी सेवा परिवार की ओर से हर महीने की तरह इस महीने में भी श्री मेहंदीपुर बालाजी की यात्रा रवाना हुई। जिसमे बालाजी का दरबार रेल गाड़ी में सजाया गया। इस अवसर पर बालाजी के मुख्य सेवादार बंटी सोनी, रिशी, नितिन, लकी अरोड़ा, राजू पट्टी वाले, चेतन, नरेश कुमार बोबी आदि मौजूद थे।
Check Also
सत्यनारायण मंदिर में अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जालंधर (अरोड़ा) :- 22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी में श्री राम जन्मभूमि पर प्राण …