(Date : 16/April/2424)

(Date : 16/April/2424)

मेहरचंद पॉलिटेक्निक को एनबीए मान्यता मिली | के.एम.वी. में अमर ज्योति समारोह सफलतापूर्वक आयोजित | एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में मनाया गया रामनवमी का उत्सव | एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में जश्न-ए-बैसाखी का आयोजन | डीएवी कॉलेज जालंधर में बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयन्ती मनाई |

डिप्स मेहता में गोल्डन मीट आयोजित






जालंधर (मोहित):- नृत्य हर किसी के जीवन में खुशी लेकर आता है खास तौर पर अगर बच्चों की बात करें तो उनका नृत्य तो सबको हंसने के लिए विवश कर देता है। इसी उदेश्य को मुख्य रखते हुए डिप्स स्कूल मेहता चौक में गोल्डन कक्षा के विद्यार्थियों के लिए गोल्डन मीट का आयोजन किया गया। मीट का नेतृत्व स्कूल के प्रिंसीपल पंकज चोपड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाका श्री गणेश वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्नों ने तारे ज़मीन पर , हम पंछी इक गगन के , हम बच्चे है मन के सच्चे है पर डांस प्रस्तुत कर सभी को झूमने के लिए विवश कर दिया। प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप सांग पेश किया , जिसने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अभिभावकों को देश में चल रही राजनैतिक दावपेच तथा घोटालों से अवगत करवाते हुए नाटक का मंचन किया गया। जिसमें यह दिखाया गया कि नेता अपनी चिकनी बातों से जनता को किस प्रकार भ्रमित कर अपनी जेबे भरते है तथा देश को विकास से हटाते हुए पतन की ओर ले जा रहे है। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र टाईनी टाट्स द्वारा प्रस्तुत टाईनी शो रहा । जिसमें उन्होंने विभिन्न रूप जैसे वार्वी डॉल, करगोश, परी, शेर, स्पाईडर मैन, सूपर मैन, रानी, अंग्रेजी जेलर, फैजी, पुलिस मैन आदि का रूप धारण कर विभिन्न गीतों के मैडले पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । इस अवसर पर प्रिंसीपल पंकज चोपड़ा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नया जोश भरते है तथा उनके संस्थान का यही प्रयास रहेगा कि वह भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे। इस अवसर पर स्कूल का सारा स्टाफ भी उपस्थित था।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar