(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

एलपीयू के विद्यार्थियों का आफरीन ग्रुप ‘राईजिंग स्टार’ रिएलिटी शो में बेहतरीन प्रदर्शन






-विद्यार्थियों की बेहतरीन प्रतिभा के लिए लगातार वाहवाही कर रहे हैं बॉलीवुड के दिगगज सिंगर शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह, रिचा शर्मा, मोनाली ठाकुर, दिलजीत दोसांझ

-एलपीयू के विद्यार्थी लगभग 90 प्रतिशत वोटें प्राप्त कर निरंतर नैशनल चैंपियन बनने की ओर हो रहे हैं अग्रसर

जालन्धर (अजय छाबड़ा):- विजयी भावना को बरकरार रखते हुए, लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के विद्यार्थियों का आफरीन ग्रुप कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे नैशनल रिएलिटी शो राईजिंग स्टार के दौरान निरंतर बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अन्य प्रतिभागियों से आगे बढ़ रहा है। प्रतियोगिता के प्रथम राऊंड से लेकर अब तक के अन्य राऊंडस में एलपीयू के विद्यार्थियों ने लगभग 90 प्रतिशत वोटें प्राप्त करते हुए नैशनल चैंपियन बनने की ओर कदम उठाए हैं। प्रतियोगिता में माहिरों के तौर पर उपस्थित शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह, रिचा शर्मा, मोनाली ठाकुर, दिलजीत दोसांझ आदि ने एलपीयू के विद्यार्थियों की प्रतिभा को अकसर भरपूर समर्थन दिया है। गौरतलब है कि राईजिंग स्टार शो भारत का प्रथम ‘लाईव’ सिंगिंग रिएलिटी शो है। एलपीयू के चांसलर श्री अशोक मित्तल ने विद्यार्थियों के आफरीन ग्रुप को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे प्रतियोगिता की चमचमाती ट्रॉफी प्राप्त कर अपने विश्वविद्यालय को गौरवांवित करें।

आफरीन ग्रुप के 11 विद्यार्थी सदस्य आशीष, दीपक, विपन, अमृत साहिल, सुमित भल्ला, सादक कुमार, अमित, सुरेश, राजेश, सचिन पॉल तथा मात्र एक लडक़ी संजना भोला विभिन्न प्रोफैशनल प्रोग्रामस से संबंधित हैं। इन सभी ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीका द्वारा देश भर की यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2016 में प्रथम बार नैशनल कव्वाली कंपीटीशन ‘आफरीन बज्म-ए-कव्वाली’ का आयोजन किया था जहां एलपीयू के इस ग्रुप ने चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था। तभी से इन विद्यार्थियों ने अपने ग्रुप का नाम ‘आफरीन’ रख लिया है। अति प्रसिद्ध इंटरनैशनल शो राईजिंग स्टार का भारतीय संस्करण एक इंट्रैकटिव शो है जो पूरी तरह से मनोरंजन से भरपूर है। इस शो के बारे शंकर महादेवन महसूस करते हैं-‘यह शो बहुत से अन्य गायन पर आधारित रिएलिटी शो से हट कर है कयोंकि इसमें दर्शकों की शामू्लियत बहुत अधिक है। यह शो दर्शकों को शकती प्रदान करता है कि वे अपने-अपने पसंदीदा कलाकारों का चयन कर सकें। यह हकीकत है कि यह शो पूरी तरह शुद्ध है और इसमें किसी भी प्रकार के संगीत की मिलावट नहीं है।’

आफरीन ग्रुप की एकमात्र फीमेल सिंगर संजना भोला, जो कि अपनी व्यकितगत प्रस्तुतियों के द्वारा कव्वालियों के पुराने समय की याद ताजा करा देती है, का कहना है-‘हमारी यूनिवर्सिटी हमें हमेशा ही बड़े-बड़े मंच प्रदान करती रहती है जहां हम अपने आपको पूरी तरह से प्रकट कर पाते हैं। एआईयू की कव्वाली प्रतियोगिता को जीतने के बाद एलपीयू में हमारे प्रशिक्षकों ने हमें निर्देशित किया कि हम किसी प्रतियोगिता के ऑडीशन राऊंड में उतरें और वहां से अब हम मुंबई में आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें लगातार अपने चाहने वालों का प्यार व आर्शीवाद मिलता आ रहा है और हम उनको कभी निराश नहीं होने देंगे। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और कव्वाली के विशेष अंदाज को यूं ही बरकरार रखेंगे।

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar