(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया |

डीएवी कॉलेज के प्रो. डॉ सुरेश खुराना ने जम्मू यूनिवर्सिटी की नेशनल कॉन्फ्रेंस में की शिरकत






जालंधर (साहिल अरोड़ा):-डीएवी कॉलेज, जालंधर के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार खुराना जम्मू यूनिवर्सिटी में आईसीएसएसआर तथा सीवीपीपी के सहयोग से हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस में बतौर रिसोर्स पर्सन के तौर पर शामिल हुए। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपना रिसर्च पेपर- नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट एंड डिवेलपमेंट इन हिमालय : इश्यूज को प्रस्तुत किया। इस दौरान डॉ खुराना ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए हिमालय के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि हिमालय सबसे लंबा माउंटेन है, जिसकी लंबाई 2400 किलोमीटर है तथा ये भारत सहित पाकिस्तान, नेपाल तिब्बत,चीन ,अफगानिस्तान,भूटान आदि 8 देशों में फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां स्थित हिमालय पर्वत पर 14 ऊंची पहाड़ियां हैं, जिनकी लंबाई 800 मीटर तक है। उन्होंने बताया कि भारत मे हिमालय 12 राज्यों में है तथा 600 मिलियन लोग यहां अपनी आजीविका के लिए यहां की वस्तुओं पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर वहां पर, गरीबी और निम्न स्तरीय जीवनशैली है, जिस कारण हिमालय वाले राज्यों में बेरोजगारी की समस्या है। अगर हिमालय जैसी जगहों पर विकास करना है तो वहां पर माइक्रो लेवल प्लानिंग  की जरूरत है।  

 
इतना ही नहीं, डॉ खुराना को पैनल डिस्कशन के लिए भी जम्मू यूनिवर्सिटी द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। जिस दौरान उन्होंने सभी अध्यापकों के साथ मिलकर अपने विचार पेश किए। इस मौके पर उन्होंने बताया कि हिमालय क्षेत्र वाले राज्यों में माइनिंग तथा सॉलिड वेस्ट इंडस्ट्री पर अंकुश लगाना चाहिए। इसी के कारण उत्तराखंड में बढ़ जैसे हालत पैदा हुए हैं। रेड इंडस्ट्री ने हवा दूषित कर दी है, डोलिड वेस्ट ने गन्दगी फैला रखी है। जिससे पानी भी दूषित हो रहा है। जम्मू यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ फलेंद्र सूदन तथा डॉ बलविंदर सिंह द्वारा डॉ सुरेश खुराना को सम्मानित भी किया गया।
 
वहीं, डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसके अरोड़ा ने इस मौके पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और डॉ खुराना को उनकी उपलब्धि तथा कॉलेज के 100 वर्ष पूरे होने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि डी ए वी कॉलेज पिछले 100 सालों से अपने प्रज्ञावान प्रोफेसरों की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम संस्थान बना हुआ है। भविष्य में भी कॉलेज के प्रोफेसर शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे ही आयाम स्थापित करते रहेंगे
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar