(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

के.एम.वी. में विश्व रेडियो दिवस मनाया गया






जालंधर(मोहित):- भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस कालेज, जालंधर के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग द्वारा विश्व रेडियो दिवस मनाया गया। के.एम.वी. के पत्रकारिता विभाग द्वारा चलाया जा रहा ऑन लाइन रेडियो 'वाओ' यानि की वॉयस आफ वूमन द्वारा 'आओ जाने रेडियो का इतिहास' विषय पर रेडियो टॉक आयोजित की गई जिसमें विभाग के नवोदित रेडियो जॉकी ने इस विषय पर लाइव प्रोग्राम ब्राडकॉस्ट किया। गौर हो कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑन लाईन रेडियो 'वाओ' द्वारा कार्यक्रम जैसे कि यंगमंच, मुलाकात एवं कई टॉक शो ब्राडकॉस्ट किए जाते है जिनका उदेश्शय यंग युवा छात्राओं को सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक मुद्दों से जोडऩा होता है। अभी तक लगभग 150 से अधिक कार्यक्रम ब्राडकॉस्ट किए जा चुके है। इस अवसर पर कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विश्व रेडियो दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि रेडियो के माध्यम से समाज में कई साकारात्मक परिवर्तन लाए जा चुके है। उसी दिशा में कालेज का वॉओ रेडियो अग्रसर है। उन्होंने पत्रकारिता व जनसंचार विभाग द्वारा सफलतापूर्वक चलाए जा रहे रेडियो की सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar