(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में 49वें पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी | एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ATL (एटीएल) कम्युनिटी डे का आयोजन | जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया |

जी॰डी॰ गोयनका स्कूल के नौ-निहालों ने की प्रकृति के साथ सैर






जालंधर:- फरवरी माह के आते ही वसंत ऋतु का भी आगमन हो जाता है। चारों ओर खुशहाली का वातावरण छाया होता है। पेड़-पौधों पर निकलने वाली हरी-हरी कोंपलें और उन पर खिलने वाले रंग-बिरंगे फूल अनायास ही सब को अपनी और आकर्षित कर लेते हैं। प्रकृति के ऐसे सुंदर वातावरण का आनंद उठाने के उद्देश्य से आज जी॰ डी॰ गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, जालंधर ने अपने के॰ जी॰ कक्षा के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों को “वॉक विद नेचर” नामक गतिविधि के तहत प्राकृतिक-भ्रमण करवाया।  इस भ्रमण को सफल बनाने के उद्देश्य से नन्हें नौ-निहालों को जालंधर छावनी स्थित जवाहर पार्क ले जाया गया जहाँ उन्हें पेड़-पौधों से जुड़ी विभिन्न जानकारियाँ प्राप्त करने का अवसर तो मिला ही, साथ ही साथ रंग-बिरंगे फूलों पर बैठी तितलियों और रंग-बिरंगी चिड़ियाओं को पास से देखने का भी सुनहरा अवसर मिला। इस भ्रमण का सभी विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया।  उनके इस उत्साह को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार जैन ने सभी विद्यार्थियों को प्रकृति के साथ जुड़े रहने का संदेश देते हुए कहा कि अगर हम सच में प्रकृति का आनंद उठाना चाहते हैं तो हमे प्रातः-भ्रमण को अपने जीवन का एक अटूट हिस्सा बनाना चाहिए। इन बच्चों को अभी से प्रकृति की रक्षा एवं पोषण की ज़िम्मेदारी उठाने का बीड़ा उठाना होगा।  

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar