(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया | एच ऍम वी के सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फंडामेंटल ऑफ न्यू रिसर्च मेथड्स पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन |

डिप्स कालेज ढिलवां कास्मैटोलोजी विभाग में वर्कशाप आयोजित






जालंधर : डिप्स कालेज ऑफ ढिलवां के कास्मैटोलोजी विभाग में फेस ब्यूटी, ब्रिाइडल मेंकअप तथा हेयर स्टाइल पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया । जिस में ब्यूटी एक्सपर्ट वंदना खन्ना तथा उनकी टीम ने विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई । विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए ब्राइडल मेंकअप एक्सर्पट वंदना ने बताया कि किसी भी ब्राइडल के चेयर पर मेंकअप करने से पहले उसके चेहरे को टोनर या एस्ट्राएंजैंट से साफ करना अति अवश्यक है तांकि उनके चेहरे से सारी डस्ट तथा आयल को निकाले जा सके। बेस देने के पहले उनकी स्किन टोन को अवश्य देख लेना चाहिए जिससे यह पता लग सके कि इस पर किस प्रकार का मेकअप सूट करेगा। इसी के साथ उन्होंने मेंकअप की बारिकियों के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया करवाइ। हेयर स्टाइल के विशेषज्ञ ने बताया कि हेयर स्टाइल भी महिला की सेहत तथा चेहरें के आकार को देखकर किया जाता है। जैसे चौड़े चेहरे बालों पर स्ट्रेट बाल या फिर हाई पफ अच्छा लगता है इस से उनका चेहरा पतला तथा लम्बा लगता है अगर यही स्टाइल लम्बे मुंह वालों पर किया जाए तो उनका चेहरा और लम्बा लगेगा। पतले मुंह वालों पर कर्ल या फिर क्रिंपिंग अधिक आकर्षक लगती है।इसी प्रकार हर व्यक्ति के चेहरे को देखते हुए ही स्टाइल को अपनाना चाहिए। वर्कशाप में चेहरे की साफ सफाई के बारे में भी विस्थार से जानकारी दी तथा कहां कि हमें रोजाना अपने चेहरे की सफाई टोनर से करनी चाहिए तांकि दिन भर फसी मिट्टी को निकाला जा सके। इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को फेशियल करने के टिप्स भी दियें। इस अवसर पर कालेज की की कोआर्डीनेटर हरप्रीत कौर ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों को उनके द्वारा दिये गए टिप्स को अपनाने के लिए कहा। इस अवसर पर कास्मैटोलोजी विभाग के सभी अध्यापक भी उपस्थित थे।

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar